Voice of Pratapgarh News ✍️सैयद ऐजाज़ अहमद
प्रतापगढ़। धरियावद क्षेत्र में पालीवाल समाज के जाने-माने स्व. प्रेम नारायण पालीवाल एवं स्व. श्याम सुंदर पालीवाल की प्रेरणा से ऋषिका, छवि, एवं कृति पालीवाल तीनो बहनों की स्मृति में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों ने मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु पुराना बस स्टैंड पर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया जिसमे कई संख्या में आम जन ने काढ़ा पिया आपको जानकारी दे दें की ऋषिका, छवि एवं कृति पालीवाल तीनों बहनों का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था उन्ही की स्मृति में आज काढ़े का आयोजन किया गया।
