Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
वांछित अपराधियों की धरपकड के दौरान 02 हिस्ट्रीशीटर सहित 01 व्यक्ति गिरफ्तार, लावारिस हालात में 04 वाहन जब्त
प्रतापगढ़। महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज, बांसवाडा के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के मार्गदर्शन में राजेश सींवर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ तथा गठित रेंज स्तरीय पुलिस टीम रूप सिंह पुलिस उप अधीक्षक, सुदर्शन पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक, भगवानलाल, बुधाराम , कपिल पाटीदार , दीपक बंजारा , मदनलाल खटीक , देविलाल , नरेन्द्र सिंह , नगेन्द्र सिंह, मीना कुमारी , सुनिल कुमार के मय जाब्ता तथा थानाधिकारी प्रतापगढ तेजकरण चारण मय टीम द्वारा दिनांक 22.10.2024 प्रातः वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु गांव अखेपुर में दबिश दी गई। इस दौरान अखेपुर से 04 वाहन लावारिस हालत में पुलिस द्वारा जब्त किये गये तथा दबिश के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर को चैक कर तलाशी ली गई। संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर शेरनवाज पिता अमीन खा पठान, फैजल पिता सलीम खां पठान निवासीयान अखेपुर पुलिस थाना प्रतापगढ एवं जहीर पिता अमीन खां पठान निवासी लसुडिया इला पुलिस थाना दलौदा म.प्र को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति 01 शेरनवाज पिता अमीन खां पठान निवासी अखेपुर पुलिस थाना प्रतापगढ ।
02 फैजल पिता सलीम खां पठान निवासी अखेपुर पुलिस थाना प्रतापगढ।
03 जहीर पिता अमीन खां पठान निवासी लसुडिया इला पुलिस थाना दलौदा म.प्र.।
