दीपावली के त्यौहार पर नगर परिषद लालसोट ने लालसोट को सजाने का कार्य किया शुरू

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा ‌। पहली बार नगर पालिका से क्रमोन्नत होकर बनी लालसोट नगर परिषद और इस नगर परिषद ने लालसोट को दीपावली के त्योहार पर दुल्हन से जैसी सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है!

इस अवसर पर लालसोट नगर परिषद द्वारा शहर के प्रमुख रोड बस स्टैंड, पुलिस थाना, ज्योतिबा फूले, सर्किल ,कोथून रोड ,जमात चौराहा ,तक रंग बिरंगी बिजली के खंभों पर लाइट लगाई जा रही है!

कई बाजारों में दुकानदारों ने अपने-अपने स्तर पर लालसोट नगरी को सजाने का मानस बनाया है! और बहुत जल्दी ही दीपावली से पूर्व सभी बाजारों में सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।