लालसोट बस स्टैंड पर बसों के इंतजार में CET परीक्षार्थियों की रही भीड़

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

दौसा। लालसोट बस स्टैंड पर आज सुबह 5:00 से ही छात्र एवं छात्राओं की भीड़ देखी गई। यह भीड़ CET परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों की थी। परीक्षार्थीयों के परीक्षार्थियों के परिजन भी मौजूद थे । दौसा, महुआ, अलवर,जयपुर सहित अपने-अपने सेंट्रो के लिए सुबह 5:00 से ही बस का इंतजार करते हुए नजर आए। परीक्षार्थियों की इतनी भारी तादाद को देखते हुए सरकारी एवं प्राइवेट बसों में भीड भाड़ रही । भारी भीड़ के कारण बसों में चढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बसों में चढ़ने का प्रयास करते हुए आए नजर ।