लालसोट सफाई कर्मचारियों ने कचरे को डाला नालों में, वार्ड वासियों ने किया विरोध

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट नगर परिषद की कचरा गाड़ी शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले से कचरा एकत्रित करने सुबह-सुबह आती है। स्वच्छ भारत का इरादा-कर लिया हमने की म्यूजिक ट्यून के साथ प्रत्येक वार्डों में घूम-घूम कर कचरा एकत्रित करती है ,लेकिन मंगलवार सुबह श्री श्याम मंदिर के पीछे बने नालों में कचरा डालते हुए नगर परिषद कर्मियों को देखा गया। आसपास के लोगों ने मना करने के बाद भी उन्होंने कचरे को नाले में ही डाल । यह तस्वीर नगर परिषद की लचार सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। साथ ही सफाई कर्मचारियों की मनमानी की भी पोल खोल रही की किस तरह सफाई के नाम पर कचरे को नाले में डालकर लाखों रुपए का नगर परिषद को चूना लगा रहे हैं।