Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत ने निरीक्षण कर कई सैंपल लिए जिसमें क्षेत्र के सुरतपुरा,मंडावरी से मावा, मिश्री मावा और मिठाइयों के सैंपल लेकर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी खाद्य व्यापारियों को अनिवार्य रूप से खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के निर्देश प्रदान किए गए हैं। व्यापारियों एवं दुकानदारों को खाद्य सामग्री खुले में नहीं रखने के लिए पाबंद किया है।
