Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट विधायक रामविलास मीणा डूंगरपुर ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के जननायक भैरो सिंह शेखावत की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया है।
विधायक ने उनके सदैव सरल, सादगीपूर्ण जीवन और दृढ़ नेतृत्वता, जनसेवा और राष्ट्रहित भावनाओं को याद किया। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याण नीतियाँ को प्रेरणादायक बताते हुए विधायक ने उनके योगदान को सदैव याद रखने को कहा है।
