Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जिला चित्तौड़गढ़ में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का संचालन प्रारम्भ किया जाना है। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के बालक विद्यार्थी अल्पसंख्यक कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में आवेदन कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि वे विद्यार्थी जिनके माता पिता की वार्षिक आय 8,00,000 रु० से अधिक नही है अथवा सरकारी कर्मचारी होने की दशा में L11 तक वेतन प्राप्त हो तथा कक्षा 09 वीं से उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर वांछित दस्तावेज प्रति कार्यालय में जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिशः अथवा कार्यालय दुरभाष 01472-294667 पर सम्पर्क कर सकते है। छात्रावास में प्रवेश लेने वाले छात्रों को रहने/खाने की एवं अन्य सुविधाएँ सरकार द्वारा निःशुल्क मिलेगी।
