Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद
प्रतापगढ़। उत्तम सेवा फाउंडेशन धरियावद की मासिक बैठक कल चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुई।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया की धरियावद नगर की मां गंगा स्वरूप कर्मोंचिनी नदी घाट के सौंदर्यकरण हेतु संस्थान के सदस्य मिलकर प्रशासन एवं राजनेताओं से मांग की जाएगी । करमोचिनी नदी जो सीता माता के चरणों से निकल कर बारह महीने बहने वाली नदी है,धरियावद की जीवन दायनी है इस नदी के पुलिया के दोनों और सुंदर घाट विकसित हो,पुलिया के दोनों तरफ स्वच्छता रहे, एनिकट पर रंग-रोगन, दोनो तरफ लाइट की व्यस्था,एनिकट पर बैठने के लिए बेंच की व्यस्था हो एनिकट के आसपास जहा जरूरत हो वहा सुंदर पोधे लगे।
संस्थान का प्रयास है की धरियावद एक सुंदर स्थान बने इसके लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री,पर्यावरण मंत्री,सांसद महोदय स्थानीय विधायक एवं स्थानीय सभी पार्टीयों के प्रमुखों , नगरपालिका अध्यक्ष,नगर पालिका उपाध्यक्ष,जिला प्रमुख,प्रधान,उप जिला प्रमुख,कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारीयों को इन मांगो के लिए पत्र लिखा जाएगा ।
आज की बैठक में संरक्षक वीरेंद्र सिंह राव व अध्यक्ष जिग्नेश चंपावत ने बताया कि समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से हम शीघ्र यहां पर छोटी दिवाली के दिन एक भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के प्रवक्ता राकेश वीरवाल ने बताया कि उत्तम सेवा फाउंडेशन धरियावद का एक स्वयं सेवी संस्थान है जो पिछले 9-10 महीना से लगातार विविध सेवा कार्य भामाशाहों के सहयोग से कर रहा है जिसमें प्रमुखता से गर्मी में जल अभियान गायों के पानी की व्यवस्था ,वृक्षारोपण अभियान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम जैसे ग्रामीण इलाकों में बच्चों को स्टेशनरी कपड़े वितरिण,स्वच्छता हेतु प्रयास,आमजन को शादी समारोह में झूठा न डालने हेतु प्रेरित करना जैसे विविध कार्य कर रहा है। आगे की कार्य योजना में धरियावद में एक मोक्ष रथ,पक्षियों के दाना डालने के लिए तीन जगह चबूतरे,वाकिंग स्ट्रीट,बच्चों एवं नगर वासियों के लिए नगर पालिका के सहयोग से मिनि पार्क,रक्तदान शिविर,सर्दियों में जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल व कपड़े वितरण जैसे अन्य कई नरसेवा जेसे कार्य करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम का संचालन पुरषोत्तम पालीवाल ने किया।
