Voice of Pratapgarh News ✍️TARU SINGH
जिला प्रतापगढ पुलिस की बडी कार्यवाही
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के दौरान गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना प्रतापगढ़ की टीम द्वारा आज दिनांक 27.10.2024 को रात्री गश्त के दौरान जीरो माईल चौराहा पर जयपुर से आ रही स्लीपर बसों में सफर कर रहे गैरसायलान के कब्जे से कुल नगद राशी 99 लाख 87 हजार 380 रूपये व 05 किलो 360 ग्राम चांदी जब्त कर हर तीनों गैरसायलान को गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि
टीम द्वारा दिनांक 27.10.2024 को रात्री गश्त के दौरान पुलिस थाना प्रतापगढ टीम द्वारा जीरो माईल चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी नाकाबंदी के दौरान जयपुर की तरफ से आ रही दो बसों को रूकवाया जाकर चैक किया गया तो बसों में स्लीपर के अंदर बैठे पुष्पेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह राजपुत उम्र 34 साल निवासी करगचीया थाना घाटोल जिला बांसवाडा मोहनलाल पिता रंगजी बरगोट उम्र 30 साल निवासी इारखनीया थाना घाटोल जिला बांसवाडा, गोपाल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 46 साल निवासी खेरवा थाना खमेरा जिला बांसवाडा घबरा गये जिनके कब्जेशुदा बैगों की तलाशी ली गई तो हर तीनों के कब्जेशुदा बैगों में कुल नगद राशी 99 लाख 87 हजार 380 रूपये व 05 किलो 360 ग्राम चांदी होना पाई गई। तीनों को उक्त नगद रूपये व चांदी बाबत दस्तावेजात के संबंध में पुछा तो कोई दस्तावेजात नहीं होना बताया। जिस पर उक्त रूपये व चांदी संदीग्ध प्रतीत होने से नगद रूपये 99 लाख 87 हजार 380 व चांदी 05 किलो 360 ग्राम को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर पुष्पेन्द्र सिंह राजपुत, मोहनलाल बरगोट, गोपाल सिंह राजपुत को धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा गैरसायलान से बरामदा रूपयों व चांदी के संबंध में गहनता से पुछताछ जारी है।
गिरफतार गैरसायलानः-01 पुष्पेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह राजपुत उम्र 34 साल निवासी करगचीया थाना घाटोल जिला बांसवाडा । 02 मोहनलाल पिता रंगजी बरगोट उम्र 30 साल निवासी झरखनीया थाना घाटोल जिला बांसवाडा । 03 गोपाल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 46 साल निवासी खेरवा थाना खमेरा जिला बांसवाडा।
