Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जानी राय निराकरण के लिए किया आश्वस्त
प्रतापगढ़। धरियावद थाना परिसर में आगामी त्यौहार दीपावली को लेकर क्षेत्र के उप अधीक्षक नानालाल सालवी व अतिरिक्त चार्ज थाना अधिकारी रशीद अहमद की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य शांति समिति सदस्य सुरक्षा सखी सदस्य व आमजन की बैठक हुई बैठक में महापर्व दीपावली को लेकर चर्चा हुई जिसमें पटाखा व्यवसाय को लेकर दिशा निर्देश जारी किया व पटाखा व्यवसाययों के लाइसेंस चेक करने के निर्देश दिए व तेज गति से वाहन चलाने वाले युवा पीढ़ी को निर्देशित कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। ट्रैफिक व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए रात्रि पैदल गस्त सुनिश्चित किया सीएलजी सदस्य द्वारा मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस चौकी की मांग रखी साथ ही जिला एसपी के निर्देश पर लंबे समय से सीएलजी सदस्यों को लेकर भी चर्चा हुई कई वर्षों से सीएलजी कार्यकारिणी चल रही है नई कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश जारी किया इस बैठक में पुलिस जवान आमजन के साथ पत्रकार उपस्थित रहे।
