कबीर वह परमात्मा है, जिसे मारने में कोई सक्षम नहीं

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। संत रामपाल महाराज का विशाल सत्संग का आयोजित किया गया है। प्रतापगढ़ जिले की तहसील धरियावद में आयोजन स्थल-कबूतर खाना पालीवाल नोहरा मिडिल स्कूल में 27 अक्टूबर 2024 को विशाल सत्संग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सत्संग में संत रामपाल महाराज ने बताया कि पूर्ण परमात्मा तीनों लोकों में प्रवेश कर सबका धारण पोषण करता है, वह परम अक्षर ब्रह्म है और उसका नाम कबीर देव है। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता अध्याय 15 श्लोक 16 और 17 का हवाला देते हुए तीन पुरुषों के बारे में समझाया, जिनमें से क्षर पुरुष और अक्षर पुरुष नाशवान हैं, जबकि परम अक्षर ब्रह्म अविनाशी है। गीता अध्याय 2 श्लोक 17 का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अविनाशी परमात्मा कबीर साहिब ही हैं, जिसे मारने में कोई सक्षम नहीं है। संत रामपाल महाराज ने उन महापुरुषों की अमर वाणियों का उदाहरण दिया जिन्होंने परमेश्वर के स्वयं
अपने निज धाम सतलोक से आकर मिलने का आशीर्वाद प्राप्त किया था। गरीब दास महाराज की वाणी से उन्होंने कहा, “मगहर से सतलोक गया कबीरा, ताका पाया नहीं शरीरा।” सत्संग में गांव के लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने संत रामपाल महाराज के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों और उनके अनुयायियों में अनुशासन देखकर बहुत प्रशंसा की।