Voice of Pratapgarh News TARU SINGH
प्रतापगढ़। शहर के नगर परिषद पार्षद शाकिर शेख वार्ड नंबर 34 ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि त्योहारों का समय चल रहा है परंतु नगर परिषद द्वारा जनता को सफाई व्यवस्था के नाम से कोई राहत नहीं दी जा रही है बस सोशल मीडिया पर फोटो खिंचवाकर जनता को मूर्ख बनाने का कार्य नगर परिषद कर रही है और वास्तविकता यह है की धरातल पर सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट है अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है उसके बावजूद नगर परिषद का बीजेपी बोर्ड सफाई व्यवस्था सुधारने में विफल है जनता को बहुत सपने बताए थे हिंदुस्तान का नंबर वन बनाने पर बाते बाते रहे गई वोट लेने के बाद जनता को भूल गए शहर में अनेक जगह सफाई के ढेर लगे हुए हैं और मैं जिस वार्ड से पार्षद हूं अमन नगर समेत और गलियों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट है नगर परिषद ऐसे कर्मचारियों और ऐसे सफाई ठेकेदार का लाइसेंस निलंबित कर करवाई करे सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप सही करे क्योंकि शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी होगी तो लोग स्वस्थ भी रहेंगे क्योंकि अभी के दिनों में मौसमी बीमारियां खूब चल रही है नगर परिषद सफाई व्यवस्था के मामले में बिल्कुल फेल हो चुकी है वाटर वर्क्स के सभी वार्डो की हालत खराब है ना रोड है ना सभी सफाई व्यवस्था सही है आगामी दिनों में अगर वाटर वर्क्स रोड का कार्य चालू नहीं हुआ तो समस्त वार्ड वासी धरना आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी की जनता के हितों का हनन नहीं होने देंगे।
