उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर गोपाल डांगी गिरफ्तार

 

चोरी के प्रकरण में 10 साल से फरार आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के चोरी के 10 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी उदयपुर से गुजरात भागने की फिराक में था। आरोपी पुलिस थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर हो चोरी ,नकबजनी, लूट के20 से अधिक मामले दर्ज हे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, गिरफ्तारी वारण्टीयो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव व एसएचओ निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के निर्देश पर थाने के एएसआई सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विरेन्द्र व सदर निम्बाहेड़ा के कांस्टेबल प्रभु लाल द्वारा कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर टायर चोरी के मामले मे फरार स्थाई वारंटी उदयपुर जिले के कलड़वास निवासी गोपाल पुत्र कुका डांगी को अपने घर से सूरत गुजरात जाने के लिये बस स्टेण्ड पर बस का इंतज़ार करते हुए को गिरफ्तार किया, जिसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने का आदेश किया।