Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
नकबजनी का खुलासा कर मुनिम सहित 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
2 बाल अपचारियो को किया डिटेन
8 बोरी सरसो, 2 बोरी मुंगफली बरामद, परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर साईकिल जब्त मुनिम ही निकला चोरो का सहयोगी
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी की वारदातो में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपअधीक्षक छोटीसादडी गोपाल लाल हिन्डोनिया के मार्गदर्शन में तेजकरण सिंह चारण पु नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नकबजनी का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 2 बाल अपचारियो को डिटेन कर माल मशरूका बरामद किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.10.2024 को प्रार्थी फकरुद्वीन बोहरा निवासी छोटीसादडी ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 25.10.2024 की रात्रि को अनाज के गोदाम के ताले तोड कर अन्दर रखी 8 से 10 बोरी सरसो अज्ञात बदमाशान द्वारा चुरा लेकर चले गए मोके पर टुटा हुआ ताला व लोहे का सरिया पडा है। प्रकरण संख्या 282/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर जांच प्रांरभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही- गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशान व मालमशरुका की तलाश करते हुए 1 संदिग्ध बाल अपचारी को डिटेन कर पुछताछ करने पर चौरी/नकबजनी का खुलासा कर बाल अपचारी की निशादेही से साथी अभियुक्तगणो की तलाश कर गिरफ्तार किये जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसन्धान कर प्रकरण का माल मशरुका ४ बोरी सरसो व 2 बोरी मुंगफली बरामद कर नकबजनी में प्रयुक्त 2 वाहन प्लेटीना मोटसाईकिल व टीवीएस एक्सल विक्की जब्त की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण: 1 अरुणकुमार मेघवाल पिता भेरुलाल मेघवाल उम्र 20 साल निवासी छोटीसादडी थाना छोटीसादडी 2 पारसमल कण्डारा पिता भेरुलाल कण्डारा उम्र 22 साल निवासी थाना छोटीसादडी 3 भरत पुरी गोस्वामी पिता शम्भु पुरी गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी छोटीसादडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ।
