Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा के नेतृत्व में गठित टीम व जिला विशेष टीम द्वारा दिनांक 03.11.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण सख्या 131/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में ईनामी अभियुक्त सलमान व शाहरूख खांन पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी को गिरफ्तारी हेतु गांव देवल्दी मे दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्त सलमान पिता मीर बादशाह पठान निवासी देवल्दी मौके से भागने में सफल रहा जिसका टीम द्वारा पीछा किया जाकर तलाश की गई तो अभियुक्त सलमान को टीम ने खेरोट के पास जहाजपुर रोड पर अवैध पिस्टल मय मोटरसाईकिल के साथ में गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पुछताछ की जा रही है। अभियुक्त सलमान के उपर महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज, बांसवाडा द्वारा 25,000 रूपये का ईनाम घोषित है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 03.11.2024 को थानाधिकारी थाना प्रतापगढ मय टीम एवं डीएसटी टीम के थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण सख्या 131/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में वाछित अभियुक्त शाहरूख खान व सलमान खान निवासी देवल्दी की तलाश हेतु देवल्दी मे दबिश गई तो एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर घर के पीछे वाले गेट से मोटरसाईकिल लेकर भाग गया। जिसका टीम द्वारा पीछा कर तलाश की गई तो खेरोट के आगे जहाजपुर रोड पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल हिरो स्पेण्डर बिना नम्बरी के साथ में छिप कर बैठा मिला। जिसकी पहचान सलमान पिता मीरबादशाह खा पठान उम 32 साल निवासी देवल्दी की गयी। टीम द्वारा अभियुक्त सलमान की तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मिली। अवैध पिस्टल और बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: सलमान पिता मीरबादशाह खा पठान उम 32 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड
अभियुक्त के उपर थाना अरनोद में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट और थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हो, प्रकरण में वांछित है। थाना अरनोद के एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट प्रकरण में 25,000 रूपये का ईनाम महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज, बांसवाडा द्वारा घोषित किया गया तथा थाना सदर निम्बाहेडा में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
