Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। राजस्थान राज्य स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट की ओर से भारत स्काउट गाइड के स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के दौरान स्काउट गाइड सप्ताह के प्रथम दिन एनवायरमेंट : प्रोटेक्टिंग आवर प्लेनेट थीम पर क्लाइमेट कॉर्नर के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर क्लाइमेट प्रोजेक्ट व्याख्याता महेंद्र कुमार साहू ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे और हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर हम पेपर बैग क्लॉथ बैग कॉटन बैग का उपयोग करना है । प्लैनेट संरक्षण की गतिविधियों मै सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य है अधिक से अधिक पौधे लगाना जिससे ग्लोबल वार्मिग की समस्या के साथ साथ हमें शुद्ध हवा मिल सके । क्लाइमेट कॉर्डिनेटर साहू ने बताया कि हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिऐ हमें हमारे प्लैनेट की सुरक्षा करनी होगी इसकी सुंदरता को बचाना है और बढ़ाना है और हमारे क्लाइमेट को स्वच्छ रखना होगा तभी हम खुले आसमान के नीचे स्वस्थ रह पाएंगे और क्लाइमेट प्रोजैक्ट के उद्देश्य को पूरा कर पाएंगे उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शीला मीना सीबीईओ लालसोट मुरारी लाल जांगिड सीबीईओ रामगढ़ पचवारा नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा एवम स्टेट कॉर्डिनेटर और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड लालसोट संघ के सचिव श्रीकांत शर्मा और उनकी टीम के साथ मिलकर जल संसाधन के संरक्षण कार्यक्रमों ऊर्जा संरक्षण और जलवायु संरक्षण कार्यक्रमों के द्वारा क्लाइमेट स्वच्छता पर कार्य किए जाएंगे ।
