Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ लालसोट थाना पुलिस ने खटवा देवली में की कार्रवाई,12 हजार लीटर वाश की नष्ट,दर्जनों भट्टियां और उपकरण तोड़े।
लालसोट थाना पुलिस ने देशी हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 12 हजार लीटर वाश नष्ट कर 130 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की। इस दौरान पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के काम आने वाली दर्जनों भट्टीयां एवं उपकरण को भी तोड़फोड़ दिया।
लालसोट थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के खटवा व देवली के नालों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की भट्ठियों को तोड़कर हथकढ़ शराब बनाने के लिए ड्रमों में रखी 12000 लीटर वाश को नष्ट किया गया। 130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ जप्त की।पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले मौके से भाग छूटे जिनकी तलाश जारी है।
देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय राज, सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, कैलाश, रोहिताश, नरेश, रामकेश, प्रवीण, लहरी, महेंद्र सहित अन्य थाना लालसोट सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
