जिला कलक्टर 7 नवंबर को कपासन के बनाकिया कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करेंगे रात्रि चौपाल

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 7 नवंबर (गुरुवार) को कपासन पंचायत समिति के बनाकिया कलां में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल (जनसुनवाई) की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया में जिला कलक्टर की उपस्थिति में जिले की कपासन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बनाकिया कला मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी तथा चौपाल से पूर्व कपासन पंचायत समिति एवं उपकारा ग्रह का निरीक्षण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं आमजन की समस्या सुन हाथो-हाथ निस्तारण किया जाएगा।