विधायक थावर चन्द मीणा पहुचे शिवपुरी मोरिया कांकर से लाम खेड़ा तक डामरीकरण सड़क का किया लोकार्पण

Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद 

प्रतापगढ़। धरियावद उपखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी में मोरिया कांकर से लाम खेड़ा तक डामरीकरण सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय विधायक थावर चन्द मीणा शिवपुरी पहुंचे जहां ग्रामवासियों द्वारा सभा स्थल से 1 किलोमीटर पहले ढोल नगाड़ों से विधायक का भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि विधायक ने सरकार से विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न सड़कों की स्वीकृति हेतु पत्र लिखा था जिस पर लम्बे समय से की जा रही मांग वाली सड़कों की स्वीकृति सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर क्षेत्रवासियों को तोहफ़ा दिया था। उक्त सड़क का लोकार्पण निलेश बरोड़ राष्ट्रीय महासचिव भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की अध्यक्षता में विधायक थावर चन्द द्वारा कर हाथों सम्पन्न किया गया
विधायक ने लोकार्पण सभा के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि पुरानी एवं नई समस्यात्मक मांगो को जल्द पूरा कराने का प्रयास करूंगा साथ ही क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताया । कार्यक्रम में भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील मईड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल बरगोट,मंडल अध्यक्ष अमरचंद बरोड़,जीतू कोटेड,पदम कलासुआ, आदिल खा मेव मौजूद रहे जिन्होंने भी बारी बारी से सभा को संबोधित किया।

Recent Posts