बाँसवाड़ा डूंगरपुर समेत सात जिलो में होंगे परियोजना प्रयास के तहत विद्यालय स्मार्ट

शौर्य फाउंडेशन सागवाड़ा द्वारा बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ सहित सात जिलो में स्मार्ट क्लास – स्मार्ट एजुकेशन के तहत विद्यालयों को बनाया जाएगा स्मार्ट

Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा 

प्रतापगढ़। जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में संस्थान डायरेक्टर दिलीप कुमार दवे द्वारा इस कार्य हेतु 305 करोड़ के एमओयू को साइन किया गया। परियोजना निदेशक जिगर भट्ट एवं स्टेट कॉर्डिनेटर किशोर पाटीदार ने बताया कि परियोजना प्रयास के माध्यम ने संस्थान शौर्य फाउंडेशन इन समस्त सात जिलो के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम का कार्य करेगी साथ ही कुछ विद्यालयों को गोद भी लिया जाएगा और नवीन भवन निर्माण एवं अन्य भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएँगे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस सेटअप लगाये जाएँगे। संस्थान डायरेक्टर दिलीप कुमार दवे ने बताया कि हमारा लक्ष्य जनजाति उपयोजना क्षेत्र को विकसित एवं स्मार्ट बना कर जिलो के शेक्षिक उन्नयन का कार्य करना है।