मोरेल बांध की नहरोंं में छोड़ा जाएगा पानी
Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। मोरेल बांध की नहरोंं में आज छोड़ा जाएगा पानी आज सुबह 11 बजे छोड़ा जाएगा पूर्वी व मुख्य नहरों में पानी
जल वितरण कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय।
भरतपुर संंभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में मिटिंग
दौसा जिला जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार व सवाई माधोपुर जिला कलक्टर शुभम चौधरी भी रहे मौजूद
दौसा जिले का सबसे बड़ा बांध है मोरेल बांध
बांध के पानी से दौसा व सवार्ई माधोपुर जिलों में होती है सिचाई। मोरेल नदी पर लालसोट के कांकरिया गांव में बना है मोरेल बांध।
