Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
जिले के थाना सदर चित्तौडगढ, बस्सी व मंगलवाड में काफी समय से था वांटेड।
चित्तौड़गढ़। जिले के थाना सदर चित्तौडगढ, बस्सी व मंगलवाड के मादक पदार्थों की तस्करी में लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी मदन लाल जाट को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में काफी लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह पु नि. व हैड कानि सुरेंद्र सिंह, कानि. बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह, विनोद, पृथ्वीपाल सिंह व डुंगर सिंह द्वारा थाना सदर चित्तौडगढ़, थाना बस्सी, थाना मंगलवाड में एनडीपीएस एक्ट के मामलो में पिछले काफी सालो से वांटेड चल रहे आरोपी बस्सी थाने के बल्दरखा निवासी मदन लाल जाट पुत्र प्रभुलाल जाट को भरसक प्रयासो से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी मदन लाल जाट को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
