पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जन्म जयंती कांग्रेसजनों द्वारा कल मनाई जाएगी
Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
निंबाहेड़ा। पेच एरिया स्थित ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सानिध्य एवं उपस्थिति में कल 19 नवम्बर मंगलवार को भारत रत्न आयरन लेडी एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जन्म जयंती निंबाहेड़ा ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाई जाएगी।
निंबाहेड़ा में यहां बस स्टेंड के पास इन्दिरा कॉलोनी चौराहा पर कल मंगलवार सुबह 11:00 बजे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में इन्दिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान और योगदान का स्मरण कांग्रेसजनों द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिगण,अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण,गणमान्यजन एवं आम जन आमंत्रित हैं।
