Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र
सिरोही। शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भाटकड़ा में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद,उदयपुर के आयोजना, प्रबंध एवम वित्त प्रभाग 6 के अंतर्गत असेसमेंट सेल द्वारा पी ए बी बजट 2024-2025 में अनुमोदित गतिविधि अंतर्गत असेसमेंट सेल द्वारा परख( राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद,नई दिल्ली) के निर्देशन में एनईपी 2020 के टास्क 35 की क्रियान्विति के क्रम में मिडिल स्टेज के लिए एनसीईआरटी द्वारा तैयार समग्र प्रगति पत्र(एचपीसी) का राजस्थान के संदर्भ में परिवेशीकरण करके राजस्थान के विद्यार्थियो के लिए तैयार एचपीसी का पायलोटिंग का कार्य एससीईआरटी द्वारा चयनित फील्ड इन्वेस्टीगेटर भूपेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर पूर्ण किया ।फील्ड इन्वेस्टीगेटर द्वारा प्रधानाचार्य हेमलता मिस्त्री और उप प्रधानाचार्य पिंकू कोटेसा वरिष्ठ अध्यापक राहुल विस्ट ,गुलाब सिंह देवड़ा कक्षा 7 के कक्षा अध्यापक भारती दवे और अभिभावक डिंपल और शिक्षकों के साथ एचपीसी और न्यू एनईपी के विस्तृत चर्चा कर एचपीसी की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला।एससीईआरटी द्वारा पूर्व में निर्धारित योजना के अनुसार फील्ड इन्वेस्टिगेटर भूपेंद्र सिंह और विद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षा 7 बालिका प्रियांशी का रेंडमली चयन किया गया और एचपीसी संबंधी समस्त गतिविधियों और रिकॉर्ड संधारण संबंधी कार्य किया गया।विद्यालय प्रशासन के साथ कक्षा 7 में आरएससीईआरटी,उदयपुर द्वारा निर्धारित डोमेन भाषा हिंदी, सामाजिक विज्ञान,गणित औरशारीरिक शिक्षा के संबंध विभिन्न गतिविधियों का संपादन करते हुए रूब्रिक निर्माण कर एचपीसी पायलोटिंग का कार्य संपन्न हुआ ।
फिल्ड इन्वेस्टीगेटर ने एचपीसी के संदर्भ में संस्था प्रधान,अध्यापको और अभिभावकों से फीडबैक और सुझाव लिए।पायलटिंग कार्य के अंत में विद्यालय प्रशासन और संस्था प्रधान द्वारा अच्छा सहयोग देने के कारण प्रधानाचार्य हेमलता मिस्त्री और उप प्रधानाचार्य पिंकू कोटेसा का आभार जताया।
