Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देशन में गठित टीम ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकूँ उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के औषधि नियंत्रण अधिकारी दीपाली पाठक, भरत कुमार शर्मा एवं चम्पा लाल बैरवा पुलिस मय टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ के शहर चंदेरिया क्षेत्र मैं कार्रवाही करते हुए तम्बाकू विक्रेताओं के 45 चालान 1650 रुपए की राशि के चालान काटे गए तथा शिक्षण संस्थाओं की 100 गज दायरे मे तम्बाकूँ बिक्री नहीं करने हेतु पाबंद किया गया एवं विज्ञापन के बोर्ड हटवाए गए।
18 वर्ष से काम आयुबके बच्चो को तम्बाकूँ उत्पाद नहीं बेचने हेतु पाबंद किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के भरत कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान 26 नवंबर तक जारी रहेगा आमजन से निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र में कम से कम तंबाकू का सेवन नहीं करे।
