Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
उदयपुर। स्व: महाराणा महेंद्र सिंह मेवाङ को भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित करने पधारे प्रतापगढ महारानी रत्नासिंह एवं मेवाङ क्षत्रिय महासभा के सम्भागीय पदाधिकारीगण।
समोरबाग पेलेस उदयपुर में लखनऊ से पधार कर स्वः महाराणा महेन्द्र सिंह को प्रतापगढ महारानी रत्नासिंह ने वर्तमान महाराणा विश्वराज सिंह से भेंट कर सांत्वना प्रदान कर ढांढस बंधाया एवं महाराणा मेवाङ महेन्द्र सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजली भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की।
रिश्वते में स्व: महाराणा महेन्द्र सिंह प्रतापगढ महारानी के मासोसा लगते थे ।
महाराणा साहब के अन्तिम संस्कार में भाग लेने के लिए भी प्रतापगढ रियायत की और से महारानी ने अपने प्रतिनिधि के रुप में डी.डी.सिंह राणावत साखथली को भेजा था ।
तत्पश्चात भावभिनी श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए प्रतापगढ से मेवाङ क्षत्रिय महासभा के सम्भागीय प्रभारी डी.डी.सिंह राणावत व उनके साथ चितौङगढ – के जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, मेवाङ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय संगठन मंत्री मोहनसिंह ग्यासपुर, सम्भाग पदाधिकारी- नाहरसिंह कल्याणपुरा, दुर्गा सिंह मोखमपुरा, जितेंद्र सिंह वरमन्डल , सुरेन्द्र सिंह गन्धेर आदि ।
