BAP सांसद रोत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही की मांग को लेकर भारत आदिवासी पार्टी कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन 

BAP सांसद रोत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही की मांग,भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 

Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट में भारत आदिवासी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश निनामा के नेतृत्व में तहसीलदार पीपलखूंट को ज्ञापन सौंपा गया।  जिसमे बताया कि दिनांक 11.11.2024 को डूंगरपुर जिले के ब्लॉक चिखली की ग्राम पंचायत कुंआ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चुनावी सभा के द्वौरान ग्राम पंचायत बडगामा के सरपंच कान्तिलाल पिता रामचन्द्र अहारी (गोबाईल नम्बर 9602878156) ने अपने भाषण के दौरान डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत के खिलाफ ना सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि दो समाजों के बीच क्षेत्रीय सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का भी कार्य किया है जिसके चलते दोनों समाजों में भारी रोष व्याप्त है।

भरे स्टेज पर अपने भाषण में कान्तिलाल ने आदिवासी समाज की बहन-बेटियों के बारे में यह दुष्प्रचार फैलाया और दो समाजों के बीच द्वैष पैदा करने की कोशिश करी गयी कि सांसद राजकुमार रोत ने यह कहा है कि “मुसलमानों के लड़कों से हिन्दुओं की लड़कियों की शादी करा देनी है, और मार देना है कोई भी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। बडगामा सरपंच कान्तिलाल से इस उक्त स्टेटमेंट का संदर्भ मांगने हुए वैरीफाई भी कराना आवश्यक है कि किस आधार पर इन इन शब्दों का प्रयोग कर दो समाजों में क्षेत्रीय द्वैषता फैला रहे हो।
दिनांक 11.11.2024 को ग्राम पंचायत कुंआ में आयोजित सभा में बडगामा सरपंच कान्तिलाल के द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान बहुत ही गंदी राजनीति कर क्षेत्रीय माहौल खराब करने की कोशिश की गयी है, जिसमें जिम्मेदारी नागरिक होने के नाते ऐसे असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश निनामा भारत आदिवासी पार्टी ,संभाग सचिव अशोक डिंडोर,मण्डल अध्यक्ष राजेश निनामा,सूरजमल मेघवाल,नारायण ,कालूराम पांडोर ,
विकाश , धूलेश्वर,रमेश बुज ,नरेश , नरपत लाल और भारत आदिवासी पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Recent Posts