आज चांदसेन सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद,
सहायक अभियंता ने दी जानकारी
Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट उपखंड के 33/11 केवी सब स्टेशन चांदसेन से निकलने वाले फीडरों
की बिजली आपूर्ति दिनाङ्क 21.11.2024 गुरुवार को सुबह 09:00 बजे से शाम के 04:00 बजे तक बंद रहेगी । उक्त समय में जिला अस्पताल लालसोट का विधुत कनेक्शन हेतु कार्य किया जायेगा।सहायक अभियंता रामनरेश मीणा ने शनिवार प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी।
