अवैध एमडीएमए मोली पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 10.47 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन मे लोकल एंव स्पेशल एक्ट एंव मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही हेतु थानाधिकारी भादसोड़ा देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व मे हेड कानि. सुरेन्द्र सिंह, नारायण लाल, कानि. सुशील कुमार, रतन लाल, विरेन्द्र सिंह, मदन लाल, गजे सिंह व सुशीला के साथ थाना क्षेत्र में रात्री गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भादसौडा से मण्डफिया रोड पर एक सदिग्ध व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर झाडियो मे खेतो की तरफ भागा, जिसको पुलिस जाप्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर पकडा।
उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो कब्जे से 10.47 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर मिला। जिसे जब्त कर आरोपी सेगवा थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ निवासी 29 वर्षीय अलताब हुसैन पुत्र सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर भादसोड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Recent Posts