Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अपराधी सुधार एवम् कारागृह कल्याण गतिविधियों के अंतर्गत जिला कारागृह पर ब्रह्मकुमारी चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी आशा दीदी एवं अनीता दीदी तथा निंबाहेड़ा से ब्रह्माकुमारी शिवली दीदी द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को जीवन के आध्यात्म तथा जीवन में सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक करने हेतु चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। ब्रह्मकुमारी द्वारा मन, बुद्धि और संस्कार को जीवन की दिशा और दशा तय करने वाले नियंत्रक बताता गया और बंदियों को स्वयं के लिए तथा अपने परिवार के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया।
शिविर में जेल उपाधीक्षक निरंजन शर्मा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक उपस्थित रहे।
