विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव की आईडी हैक

Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर ✍🏻 महावीर चन्द्र

राजस्थान के माउंट आबू में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वी. सरवन कुमार की आधिकारिक आईडी को हैक कर, ठगों ने व्यापारी राकेश अग्रवाल से ऑनलाइन पैसे की मांग की है। ठगों ने व्हाट्सएप संदेश के जरिए 80,000 रुपये तुरंत खाते में ट्रांसफर करने को कहा, दावा किया कि यह “अर्जेंट जरूरत” है।
इस पूरे मामले में कई संदिग्ध पहलू सामने आए हैं। ठगों ने वी. सरवन कुमार के नाम का इस्तेमाल किया, जो एक IAS अधिकारी हैं और सिरोही जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव हैं। ठगों द्वारा भेजे गए संदेश में स्पेलिंग की गलतियां और असामान्य भाषा का इस्तेमाल, ठगी का स्पष्ट संकेत देते हैं।