Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर ✍🏻 महावीर चन्द्र
सिरोही। आबू रोड के पास धुनेश्वरमहादेव मंदिर चंद्रावती गांव की नदी के किनारे पर स्थित मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 राज शिव बापू महाराज के सानिध्य में तीन दिन के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा, जिससे आज पहले दिन शोभा यात्रा निकली गई, आनंदेश्वर महादेव मंदिर से होकर मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन से हरियाणा चौराहा होते हुए केसरगंज से सांतपुर, चेकपोस्ट, चंद्रावती होते हुई मंदिर पर संपन्न हुई।
महंत श्रीश्री 1008 राज शिव बापू महाराज मुख्य रथ में सवार हुई ओर साथ में नारायणनाथ सुगन्नत महाराज , जीतुगिरी, श्रीश्री महंत ईश्वरदासनागा,रामवीर दस त्यागी,परमेश्वरी,राजेंद्रगिरी, आदि संत महाराज रथ में सवार होकर मंदिर पहुंचे, मंदिर में मूर्तिप्रतिष्ठा कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, 40 वाहन वरघोड़ा में शामिल हुए ,कई जगह नगर वासियों ने जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया रथ यात्रा केसरगंज एवं चंद्रावती गांव वासी ने भाव्य स्वागत किया।
गुजरात व राजस्थान के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। आज से धूलेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तिप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया सभी नगर व गांव वासीयों ने भारी संख्या में उपस्थित रह कर कार्यक्रम में भाग लिया ।
