Voice of pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन में विधानसभा बांदीकुई, लालसोट, सिकराय, महवा एवं दौसा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रो पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता सूचियां में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के कार्य के बारे में बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित आमजन से 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं नव विवाहित अपने परिवारजनों एवं परिचितों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं आवंटित लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
