Voice of pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। दौसा विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक डीसी बैरवा ने पपलाज माता पहुंचकर किए देव दर्शन,
लालसोट आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,जीत की दी बधाईयां।
लालसोट उपखंड मुख्यालय के जिला दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से विजयी प्रत्याशी व नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल डीसी बैरवा ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को देव दर्शन यात्रा के तहत् लालसोट के प्रसिद्ध घाटा स्थित पपलाज माता पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद निवाई देवधाम जाते समय करीब 1.30 बजे लालसोट रुके। जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहर में अलग-अलग जगह नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत किया।
पपलाज माता रोड पर सैनी समाज पूर्व जिला अध्यक्ष गिर्राज कंछला की अगुवाई में नवनिर्वाचित MLA दीनदयाल बेरवा का फूल माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं मिठाई से मुंह मीठा करा जीत की बधाईयाँ दी। इस मौके पर सैनी समाज की ओर से भी स्वागत किया गया। कोथून रोड स्थित जमात चौराहे पर पार्षद अंकित स्वामी की अगुवाई में नवनिर्वाचित विधायक डीसी बेरवा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी मय टीम तैनात रहे।
इस अवसर पर नांगल प्रधान दिनेश मीणा, राहुल गुर्जर जिला अध्यक्ष खेड़ली, श्रवन लाल सैनी धाकड्या,ओम प्रकाश सैनी, नाथूलाल सैनी, लेखराज सैनी, रामलाल रुपपुरा, लल्लू मोटाका, राजेश, बृजमोहन कंछला, शिवपाल वार्ड पंच चांदसेन, जगदीश बेरवा उपसरपंच चांदसेन, नाहरसिंह गुर्जर,कमलेश खराद ,समयसिंह टोरडा सहित अन्य उपस्थित रहे।
