जे.के. सीमेंट वर्क्स ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के भवन मरम्मत हेतु 22.77 लाख राशि कि प्रदान

 

Voice of Pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

निंबाहेड़ा।जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा ने अपने सामाजिक सरोकार एवं क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका और सी आर के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांगरोल में भवन मरम्मत हेतु 22 लाख 77 हजार रुपए की राशि का चेक जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मांगरोल दिलीप हिंगड़ व महात्मा गांघी राजकीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य अमृत प्रजापति को प्रदान किया।
इस अवसर पर जे.के. सीमेंट वर्क्स के माईनिंग हेड यतेंद्र शर्मा, आई आर के वरिष्ठ प्रबंधक भुवनेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

Recent Posts