धुंणेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर महावीर चन्द्र

सिरोही। आबूरोड साधु संतों को बड़ी संख्या में भक्तों ने दिया कार्यक्रम में भाग भोजन प्रसादी भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम हुआ आयोजित आबू रोड के चंद्रावती नदी किनारे तटीय स्थित धुनेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां आज सोमवार सुबह 11:00 बजे मंदिर में मूर्तिप्रतिष्ठा में भगवान गणेश जी ,हनुमानजी महाराज ,भगवान भैरव महाराज जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।जहां सभी ब्राह्मणों ओर संत महात्माओं के द्वारा आयोजन पूरा किया गया महंत श्रीश्री 1008 राज शिव महाराज के सानिध्य में सभी संत महात्माओं को भेटपूजा देकर विदाई दी गई। सैकड़ों संतों ने आयोजन में भाग लिया बनास संत मंडल ओर आबू मंडल कही मंडलों ने समारोह में शामिल हुए। बारह हजार के लगभग भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । वही विशाल भजन संध्या का आयोजन हुए जिसमें कई कलाकार ने द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां भी दि गई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भक्तों ओर संतों का महंत श्री श्री 1008 महंत राज शिव बापू महाराज ने सब को धन्यवाद ओर साधुवाद का आशीर्वाद दिया।