345 ग्राम अवैध एमडीएमए में 08 माह से वांछित अभियुक्त  गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बलवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उनि मय टीम द्वारा थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 111/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त सलमान खान पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी को जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट जिला कारागृह प्रतापगढ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 06.03.2024 को थानाधिकारी तेजकरण चारण पुनि० मय टीम द्वारा अरनोद रोड स्थित पुलिया के पास नाकाबदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी के मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 345 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया तथा दो अभियुक्त नारायण लाल पिता बालुराम भोई उम्र 26 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चितौडगढ, प्रदीप पित्ता मदनलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान इन्द्रजीत परमार थानाधिकारी थाना हथुनिया द्वारा प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में वाछित अभियुक्त सलमान खा पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी को पुलिस टीम द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ से जरिये प्रोडेक्शन वांरट के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त- सलमान पिता मीरबादशाह खा पठान उम 32 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ।