IAS गौरव रविंद्र सालुखे ने किया कार्यभार ग्रहण

 

49 निकायों में प्रशासक नियुक्त

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महावीर चन्द्र

सिरोही। माउंट आबू प्रदेश की सबसे ऊंची निकाय में प्रशासक ने किया कार्यभार ग्रहण IAS गौरव रविंद्र सालुखे ने किया कार्यभार ग्रहण।
दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने जारी किए थे आदेश
एक राज्य एक चुनाव की ओर बढ़ रहा है राजस्थान
IAS गौरव रविंद्र सालुखे का कहना हे की स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ सैलानीयों की सुविधा पर रहेगा फोकस
पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित रहे मौजूद।
गत दो दिन पूर्व स्वायत शासन विभाग के निर्देशक कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के उन 49 निकायों में निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल समाप्ति के चलते आदेश जारी किए थे जिसके बाद प्रदेश की इन नगर निकाय एवं नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त किए गए इसी कड़ी में माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे को बतौर नगर पालिका माउंट आबू के प्रशासक नियुक्त किए गए इसके बाद उपखंड अधिकारी एवं प्रशासक गौरव रविंद्र सालुखे ने विधिवत्त कार्यभार ग्रहण किया इस मौके पर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित समेत पालिका के कार्मिक मौजूद रहे।