राजपुताना एजुकेशनल ट्रस्ट व एकेडमी के फ्री नर्सिंग कोर्स के स्टूडेंट क्लिनिकल प्रैक्टिस के लिए पहुंचे अस्पताल 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

रावतभाटा। पिछले तीन माह से चल रहे फ्री नर्सिंग कोर्स के स्टूडेंट क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए हॉस्पिटल पहुंचे ।

यह विद्यार्थी पिछले तीन माह से राजपूताना एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित राजपूताना फायर सेफ्टी एकेडमी में  GDA Nursing assistant  कोर्स की थ्योरी का अध्यन कर रहे थे । थ्योरी पूरी हो जाने पर समस्त स्टूडेंट को क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए विमला हॉस्पिटल भेजा गया ।
यहां पर यह स्टूडेंट्स आस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनवीर सिंह व महिला एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ . बबीता मेडम* के सानिध्य में अगले 3 माह नर्सिग की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे ।
इस दौरान इन विद्यार्थियों को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मनोवीर सिंह राजपूताना एजुकेशनल ट्रस्ट के के मैनेजिंग डायरेक्टर हनीफ खान , डायरेक्टर व नर्सिंग ट्रेनर शबाना आज़मी ने संबोधित किया ।