इस्तांबुल में 30 नवंबर को होगा महेश पंवार का सम्मान 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर विरेन्द्र टेलर 

बांसवाड़ा। पीपा क्षत्रिय दर्जी युवा एकता समिति बांसवाड़ा के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और महावीर इंटरनेशनल बांसवाड़ा के सदस्य तथा एस बी आई लाइफ के चीफ बिजनेस मैनेजर महेश पंवार को इस्तांबुल टर्की में 30 नवम्बर को श्रेष्ठ बीमा व्यवसाय हेतु सम्मानित किया जा रहा है। एस बी आई लाइफ के सीनियर एरिया मैनेजर प्रमोद जैन ने बताया कि बांसवाड़ा ऑफिस से टर्की में सम्मानित होने वाले महेश पंवार एक मात्र मैनेजर हैं।