Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का माल लेने वाली महिला अभियुक्ता भी गिरफ्तार
प्रकरण का माल मशरूका बरामद
प्रतापगढ़। थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बन्जारा के नेतृत्व में बन्द सूने मकान में चोरी करने वाले शातिर बदमाश व चोरी के जेवरात को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार किया व प्रकरण में माल मशरूका को बरामद किया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.05.2024 को प्रार्थी भैरुलाल पिता राधेश्याम जाति टेलर उम्र 34 साल निवासी रिछाकच्छा थाना दलोदा जिला मन्दसौर हाल खुशी विहार कॉलोनी नीमच रोड थाना प्रतापगढ ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25.05.2024 को मेरे जीजा के घर पानमोडी रात्री जगराता होने से मैं व मेरा परिवार पानमोडी चले गये थे। घर कोई नही था। मेरे पडोसी ओम सुथार ने फोन कर बताया कि आपके घर का कोई ताला तोड रहा है। में और मेरे जीजा दोनो मोटरसाईकिल से प्रतापगढ पहुंचे और देखा तो घर का ताला टुटा हुआ और सामान इधर उधर पड़ा हुआ था। घर में रखे करीब 2,05,000 लाख रुपये व तीन जोड पाइजेब, एक चांदी का कन्दौरा बच्चो के चांदी पाईजेब सोने की कान बाली नाक के दो काटे व नथ सोने की सोने का टीका, 15 सोने के मोती चोरी हो गये थे। फिर मैने व अन्य लोगो ने हमारे पडौसी सत्यनारायण के घर के कैमरे चैक किये तो नजर आया कि सत्यनारायण के यहा काम करने वाला मांगीलाल पिता रतनलाल गुर्जर निवासी बारावरदा थाना धमोत्तर ने मेरे घर पर चोरी की है। रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 263/2024 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। टीम का गठन कर मामले में नामजद अभियुक्त मागीलाल पिता रतनलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ लम्बे समय से फरार अभियुक्त की तलाश की गयी। टीम द्वारा अभियुक्त की तकनीकी साक्ष्यों एवं आसुचना के आधार पर तलाश की जाकर डिटेन किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने बताया की चोरी का सामान उसने अभियुक्ता कलाबाई पति मदनलाल जाति ग्वाला उम्र 45 साल निवासी आबकारी रोड अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ को देना बताया। जिस पर कलाबाई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता को न्यायालय में पेश किया जाकर अन्य माल के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी 01. मागीलाल पिता रतनलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ 02. कलाबाई पति मदनलाल जाति ग्वाला उम्र 45 साल निवासी आबकारी रोड अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ।
