रोहिड़ा ग्राम खारवाल प्रमुख का किया स्वागत

 

Voice of Pratapgarh News✍🏻 रिपोर्टर महावीर चन्द्र

आबूरोड। शिवसेना द्वारा रोहिड़ा ग्राम प्रमुख स्वागत किया गया मालाएँ केसरिया दुपट्टा पहनाकर लालाराम खारवाल द्वारा ग्राम प्रमुख का स्वागत किया गया इस बाबू जोगी कारवेलीया लक्ष्मण जोगी सुरेश पारीक आदि का स्वागत किया गया।  मुरादनगर प्रमुख द्वारा दोपहर माला पहनाकर नवनियुक्त ग्राम प्रमुख का स्वागत किया गया आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल नरेश लोदी में लादू राणा राजू राठौर ने और आबू रोड आने पर स्वागत किया गया ।