डकैती के प्रकरण मे करीब 9 वर्ष से वांछित टॉप -10 मे चयनित आरोपी गिरफतार

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़ । डकैती के प्रकरण में करीब 9 वर्ष से वांछित टॉप -10 में चयनित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित आरोपियो की धडपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 28 नवंबर 2024 को थानाधिकारी जयेश पाटीदार मय जाप्ता द्वारा गठित टीम द्वारा थाना के प्रकरण मे वर्ष 2015 से वांछित टॉप-10 मे चयनित आरोपी मुबिन पिता रहिम खा निवासी मण्डारका थाना तावडू जिला नूह हरियाणा को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।