माह के आखिरी दिन कल 30 नवम्बर को रहेगा किराना व्यापार की दुकानों पर अवकाश

देश हित में एक बलिदान धरती माता को दें स्वच्छता से मान

आमजन से अनुरोध पॉलिथीन का नहीं करें उपयोग अपने घर से लाए कैरी बैग 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH

प्रतापगढ़। जिले के सभी व्यापारी बंधुओ एवं सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि कल माह के आखिरी दिन सभी किराना व्यापार कि दुकान बंद रहेगी।
किराना व्यापार संघ के प्रवक्ता बसंत लबाना ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता में अनेकता का परिचय देते हुए हम किराना व्यापार संघ प्रतापगढ़ जिले के व्यापारी गण माह के अंतिम दिन अपने प्रतिष्ठानों पर अवकाश रखेंगे। जिसके बारे में पूर्व में किराना व्यापार संघ प्रतापगढ़ की श्री रोकड़ी हनुमान मंदिर पर बैठक हुई थी जिसमें सभी व्यापारी गणों की आपसी सहमति से माह की आखिरी तारीख को अपने व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया गया था।

ज्ञात हो कि दिपावली पर्व माह की आखिरी 31 तारीख को होने से किराना व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखने का लिया था निर्णय, क्योंकि आमजन को नहीं हो असुविधा।

प्रतापगढ़ जिले के सभी व्यापारीगण एवं आमजन को ज्ञात हो कि माह के आखिरी दिन बंद को लेकर साधारण सभा की मीटिंग 26 जुलाई 2024 को श्री रोकडिया हनुमान मंदिर में आयोजित की गई थी। उक्त मीटिंग में पधारे हुए सभी व्यापारीवर्ग ने अपनी सहमति से माह की आखिरी तारीख को बंद रखने का संकल्प लिया था।

सभी व्यापारी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करें एवं अपने ग्राहकों को भी प्रेरित करें कैरी बेग लाने के लिए एवं इस संकल्प को कार्य सिद्धि तक पहुंचाना है और सभी सम्मानित व्यापारियों को कल माह की आखिरी तारीख यानी कल 30 नवम्बर को पुनः सभी किराणा व्यापार संगठन के व्यापारीवर्ग अपना अपना व्यवसाय कल बंद रख कर एकता में अनेकता  का परिचय पुनः दें जिससे व्यापारियों सहित समाज एवं आमजन में एकजुटता का संदेश पहुंचे।