निंबाहेड़ा में विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुए आयोजित
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
निंबाहेड़ा। पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को युवा कांग्रेस चितौड़गढ़ द्वारा ज़िला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में एक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। प्रारंभ में जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा एवं दीपक सिंह राठौड़ जिला युवा कांग्रेस संगठन महामंत्री के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने पर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा ने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश नशा नहीं नौकरी दो कार्यक्रम के तहत आगामी 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ़ जयपुर में आयोजित विधानसभा/ मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर जिला कार्यकारणी एवं विधानसभा कार्यकारणी को संख्या बल के साथ जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मीणा ने उपस्थित पदाधिकारियों से युवा विरोधी तानशाही सरकार के खिलाफ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जयपुर ले जाने आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने सभी की सहमति से ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट एवं नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंदर प्रताप सिंह को नशा नहीं नौकरी दो कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया। दोनों पदाधिकारीयों ने निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जयपुर ले जाने का संकल्प लिया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, जिला महासचिव राजेश अस्तोलिया, सचिव बंशीलाल मीणा, विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड, सचिव रतन मेघवाल, ब्लॉक सचिव विकास धाकड़, सचिव बँटी मीणा, निंबाहेड़ा क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, नगर महासचिव दुर्गेश भराडिया, ललित पहाड़िया, सचिव जगदीश भाँबी, निवर्तमान पार्षद राजेश सांड, अरनिया मण्डल कांग्रेस कमेटी महासचिव अरविंद अहीर, एनएसयूआई के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, दिलखुश मीणा, राहुल सेन, अरुण मीणा, विकास धाकड, अर्जुन धाकड़, ऊबेद खान एवं कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे।
