Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। युवाओं के समूह दूवारा चित्तौडगढ़ नगर में चलाए जा रहे ‘Sunday for chittorgarh” अभियान में प्रत्येक रविवार को जन-जंगल- जमीन- जीव-जल को लेकर कई रचनात्मक कार्य किए जा रहे है। इस अभियान की प्रेरणा स्टूडेन्ट फॉर डेवलपमेंट नामक राष्ट्रीय आन्दोलन से ली गई जो छात्र संगठन अभाविप की एक पर्यावरणीय गतिविधि है। इस युवा समूह में लगभग 40 विद्यार्थी जुड़े है जो प्रत्येक रविवार को इसके निमित कार्य करते है नगर के उद्यानों में पौधारोपण, स्वच्छता, जीवो,गोमाता आहार, गाजरघास उन्मूलन, सीडबॉल निर्माण, जल संरक्षण।
18 फरवरी 2024 से लेकर आजतक अनवरत अभियान चलाया इसीक्रम में समूह द्वारा 41 वे रविवार को चाय के डिस्पोजल कप हटा कर चीनी मिट्टी कप का वितरण किया गया व चाय-काफी हाउस के संचालकों व आमजन से डिस्पोजल त्यागने का आग्रह किया गया। सन्डेफार चित्तौडगढ़ के युवाओं ने आह्वान किया कि यदि आजहमने पर्यावरण नहीं बचाया तो आगामी पीढीयों का जीवन दूभर हो जाएगा।
