Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। दिनांक 30 नवंबर 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जिसकी गणना मे प्रथम चरण से प्राप्त राशि 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए आज दिनांक 02 दिसम्बर को दुसरे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 03 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त हुए तीसरे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए हुए तीनों चरणों कि राशि 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए हुए ।
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी अशोक शर्मा शम्भू सुथार प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारिक प्रसासनिकअधिकारी दितिय नन्द किशोर टेलर सम्प्रदा सहायक प्रभारी राधेश्याम अहिर संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा स्टोर प्रभारी मनोहर लाल चोबिसा सुरक्षा सहायक भारत सिंह एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे।
