आभार यात्रा में बोले भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा मैं हारा जरूर हूं, लेकिन हौसला अभी भी वही है

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। चुनाव में जीत के बाद मतदाताओं को धन्यवाद करने के लिए प्रत्याशी द्वारा आयोजन रखने के मामले आपने कई बार देखे होंगे लेकिन दौसा विधानसभा उपचुनाव के बाद एक अनोखा मामला देखने को मिल रहा है, जहां विधानसभा उपचुनाव में हारने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के भाई भाजपा प्रत्याशी रहे जगमोहन मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, मतदाता हारने के बावजूद अपने बीच प्रत्याशी को पाकर अभिभूत हैं, और उनके थोड़े अंतर से हारने पर मायूस भी दिखे,आभार यात्रा के अंतर्गत आज बड़ागांव, देलाड़ी, ठीकरिया,रानीवास, लाडली का बास, खेड़ा,थूमडी, कालीखाड,कूकवाल,छारेडा, बैजवाडी, चूड़ियावास खेड़ा बागपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांव व ढाणियों में मतदाताओं का आभार करने निकले भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने कहा कि हम चुनाव में कुछ वोटो से असफल रहे पर हमने दिलों को जीतने में सफलता पाई है, मैं हारा जरूर हूं, लेकिन हौसला अभी भी वही है,प्रत्येक मतदाता जिन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में चयन करने हेतु मतदान किया है, उन सब के प्रति में आभार व्यक्त करने निकला हूं, में आपकी अपेक्षाओं का दायित्व स्वीकार करता हूं ,यह चुनाव आप सभी ने जगमोहन बनकर लड़ा था, धारा के विपरीत और साजिशों के विरुद्ध आप सब सच्चे योद्धा के भांति सभी प्रकार के दावों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जूझते रहे, इसके लिए आप सभी का आभारी हूं, प्रत्येक परिस्थिति में साथ देने हेतु दृढ़ संकल्पित हूं,आप भरोसा और यही ऊर्जा मेरे प्रति बनाए रखिए हम जन विश्वास और जन भागीदारी के माध्यम से इतिहास रचने का कार्य करेंगें।