बारावरदा मंडल मे मेरा बुथ सबसे मजबूत मेरा बुथ भाजपा का नवनियुक्त बुथ अध्यक्ष कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्ष का निर्माण हुआ

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले “मेरा बुथ सबसे मजबूत मेरा बुथ भाजपा का बुथ ” बारावरदा मंडल में नवनियुक्त बुथ अध्यक्ष बनाये गये ! एक जानकारी में सक्रिय सदस्यता मंडल संयोजक विमल लबाना ने बताया हे कि प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री क्षेत्रीय विधायक गौतम दक ओर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व मे
नवनियुक्त बुथ अध्यक्ष का भी विस्तार किया गया। इस क्रम में कुलमीपुरा कमल सुथार, टांडा देवीलाल लंबाना , प्रभु लाल लबाना, बडिरया ईश्वर लाल पाटीदार, पहलाद सिंह , भेमेरिया से भंवर सिंह , काजली पंकज पाटीदार, कोलवी से किशोरी गायरी,काजली खेड़ा से ओमप्रकाश पाटीदार , बारावरदा से केलाश मीणा , कारुलाल गुर्जर, हनुमान चोराहा श्याम लाल गुर्जर , बावड़ी खेड़ा से नंदलाल मीणा , अंबालाल बंजारा चौकड़ी अभय सिंह, दिलीप राठौर घमोतर, कृष्ण पाल सिंह लालपुरा, सभी सहकारिता मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में नवनियुक्त बुथ अध्यक्ष का चयन हुआ।